November 14, 2024

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 19,459 नए पॉजिटिव केस, 380 की मौत

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 380 मौतें हुईं और इस दौरान 19,459 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 तक पहुंच गए हैं. कुल आंकड़े में 16,475 मौतें भी शामिल हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिलहाल 2,10,120 केस एक्टिव हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है जबकि 3,21,723 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से यह 58.67 फीसदी है जबकि मृत्यु दर तनिक और गिरावाट के साथ 3.01 फीसदी पर है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं.

इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,64,626 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (83,077), तमिलनाडु (82,275), गुजरात (31,320) और उत्तर प्रदेश (22,147) हैं.

कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 7,429 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,623), गुजरात (1,808), तमिलनाडु (1,079) और उत्तर प्रदेश (660) हैं.  

error: Content is protected !!