December 22, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 24,248 नए मामले ,400 से अधिक मौतें

corona-9

नई दिल्ली।  भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए हैं. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,693 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,11,151), दिल्ली (99,444) गुजरात (36,037) और उत्तर प्रदेश (27,707) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,822 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,067 ), गुजरात (1,943 ), तमिलनाडु (1,510) और उत्तर प्रदेश (785) हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!