November 16, 2024

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले, 487 लोगों की मौत

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 487 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोरोना संक्रमण के 24,879 नए मामले भी सामने आए हैं।  संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बाद देशभर में कोरोना के मामले 7,67,296 तक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,69,789 है। 

मौजूदा रिकवरी रेट 61.53 फीसदी है. मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.78 प्रतिशत है.  

गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,23,724) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,22,350), दिल्ली (1,04,864) गुजरात (38,333) और उत्तर प्रदेश (31,156) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,448 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,213), गुजरात (1,993), तमिलनाडु (1,700) और उत्तर प्रदेश (845) हैं.

error: Content is protected !!