April 13, 2025

भारत में कोरोना : बीते 24 घंटों में 325 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 51 फीसदी

IMG_20200522_215549
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 9500 के पार पहुंच गई है।  कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3.33 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।  केंद्र सरकार द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 11,502 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 325 रही। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1.53 लाख से ज्यादा हो चुकी है।  वहीं 1.69 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से उबर भी चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9500 को पार कर चुका है।  

एक अन्य घटनाक्रम में तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से सरकारी अस्पताल की नर्स की मौत होने का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक चेन्नई स्थित राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल की 58 वर्षीय तमिलनाडु नर्स हाल ही में COVID -19 संक्रमण से उबरी थीं।  

हालांकि, वापस ड्यूटी पर जाने के बाद नर्स फिर से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं. रविवार को चेन्नई में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दूसरी बार में हुआ कोरोना संक्रमण नर्स के लिए बहुत गंभीर था। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version