April 27, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटों में 52,972 नए मरीज, 771 की मौत

नई दिल्ली।  चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह 18 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है।  अब तक कुल 38,135 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। 

देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,03,696 तक जा पहुंची है.  बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,972 नए मामले दर्ज किए गए और 771 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार  देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,79,357 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई771 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 18,03,696 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 11,86,203 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,41,228) शीर्ष पर है. उसके बाद तमिलनाडु (2,57,613), आंध्र प्रदेश (1,58,764), दिल्ली (1,37,677), और कर्नाटक (1,34,819) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (15,576) में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (4,132), दिल्ली (4,004) गुजरात (2,486) और कर्नाटक (2,496) का नंबर आता है.

error: Content is protected !!