April 1, 2025

भारत में कोरोना : 24 घंटों में सामने आए 76,472 नए मामले, 1021 मौतें

coronavirus_update
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 76,472 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,021 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,63,973 हो चुके हैं. इनमें से 26,48,999 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,52,424 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है। 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 62,550 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.83 प्रतिशत पर आ गई है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version