December 25, 2024

भारत में कोरोना : 24 लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, 48040 मौतें

456-corona

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।  पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई है।   

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 24,61,191 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,61,595 है।  इसके साथ ही 17,51,556 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 48,040 लोगों की मौत हो गई है।   

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,48,313
तमिलनाडु 3,14,520
आंध्रप्रदेश 2,54,146
कर्नाटक 1,96,494
दिल्ली 1,48,504

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 18,650
तमिलनाडु 5,278
दिल्ली 4,153
कर्नाटक 3,510
गुजरात 2,713
error: Content is protected !!