April 4, 2025

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले, 587 लोगों की मौत

corona_test
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली ।  भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148  नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।  इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं।  इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।  इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,24,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 62.72 फीसदी है. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,18,695) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,75,678), दिल्ली (1,23,747), कर्नाटक (67,420) और गुजरात (49,353)हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12,030 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,663), गुजरात (2,162), तमिलनाडु (2,551) और कर्नाटक (1,403) हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version