March 29, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 44,489 हजार से अधिक नए केस, 524 मौतें

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44,489 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 524 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,52,344 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 92,66,706  तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,79,138 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 36,367 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84,78,124 केस ठीक हो चुके हैं. 4,39,747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

error: Content is protected !!