November 24, 2024

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 45 हजार से अधिक नए केस, 501 मौतें

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,209 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 501 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,40,962 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90,95,806 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85,21,617 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 43,493 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84,78,124 केस ठीक हो चुके हैं. 4,39,747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,332 हो गयी वहीं संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 945 हो गयी.

झारखंड में अबतक 1,03,957 लोग ठीक हो गए हैं वहीं 2430 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 945 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

error: Content is protected !!
Exit mobile version