भारत में कोरोना : 24 घंटे में 45,576 से अधिक नए केस, 585 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. त्योहारों के सीजन में डॉक्टरों ने अलर्ट रहने की बात कही है. इसके बावजूद कई जगहों पर शारीरिक दूरी और फेस मास्क जैसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है.
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 45,576 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके अलावा 585 लोगों की मौत भी हुई है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,31,578 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 48,493 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल कोरोना केस 89,58,484 हो चुके हैं. इनमें से 4,43,303 कोरोना केस एक्टिव हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 83,83,603 हो चुकी है.