January 7, 2025

देश में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस

corona_virus_5688424_835x547-m

नई दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में एक हजार से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 38 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में लगभग 10 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं। 

इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 92,071 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. इस प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 10.60 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 29,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!