कोरोना : दूसरे नंबर पर भारत, ब्राजील को छोड़ा पीछे, मामले 40 लाख के पार
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले 40 लाख पार हो गए हैं। कुछ देर पहले के डेटा के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,092,550 हो गई है। नए डेटा के बाद भारत कोरोना से प्रभावित दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। भारत ने ब्राजील को पछाड़ दिया है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़े के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार 311 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 884 लोगों की मौत हो गई है। नए आंकड़ों के बाद भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 70,519 पहुंच गया है।
कोरोना मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है. वहां अब तक 6,400,670 मामले सामने आ चुके हैं और 192,308 लोगों की मौत हो चुकी है। US में COVID-19 के 36,95,774 एक्टिव केस हैं। अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, ब्राजील 4,091,801 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 85 हजार 462 हो गया है। इनमें से एक करोड़ 88 लाख 95 हजार 412 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं हालांकि अभी भी दुनियाभर में 70 लाख 11 हजार 242 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं। कोरोना मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है. वहां अब तक 6,400,670 मामले सामने आ चुके हैं और 192,308 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना के नए मरीज बढ़ने की दर भी अमेरिका और ब्राजील की तुलना में तेज है. 3 सितंबर को अमेरिका में जहां कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर 0.71 फीसदी रही. वहीं, ब्राजील में 1.11 फीसदी. भारत में यह आंकड़ा ब्राजील से भी दोगुना तेज यानि कि 2.19 फीसदी रहा।
भारत में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट की बात करें तो इनमें पुणे, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, ठाणे और बेंगलुरू का नाम आता है।