भारत में कोरोना संक्रमण : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15, 413 नए मामलों की रिपोर्ट, 306 की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15,413 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 4,10,461 हो गई है। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,69,451 है जबकि 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं इस बिमारी से 2,27,755 लोग ठीक हो गए हैं. स्वासथ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत हो गई है.
आकंड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,28,205 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (56,845), दिल्ली (56,746), गुजरात (26,680) और उत्तर प्रदेश (16,594) हैं.
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 5,984 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,112), गुजरात (1,638), तमिलनाडु (704) और पश्चिम बंगाल (540) हैं.