April 14, 2025

पखांजूर में कोरोना पॉजिटिव मिला शिक्षक, परिवार हुआ होम क्वॉरेंटाइन

pakhanjur
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलें में पखांजूर नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाला एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह अब तक स्पष्ट नहीं  हो पाया है की उक्त शिक्षक कोरोना संक्रमित कैसे हुए हैं। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं हैं। प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए शिक्षक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।  जिससे मिलने और हाल चाल पूछने के लिए आस-पड़ोस के लोग आते-जाते रहते थे।  बता दें कि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है। 


बताया जा रहा है कि बीते 2 दिन पहले ही शिक्षक ने रायपुर एम्स अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  इसकी जानकारी उसने तुरंत पखांजूर में रह रही अपनी पत्नी को व्हाट्सएप के माध्यम से दी, जिसके बाद पूरे परिवार ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। 


हैरानी की बात तो यह है कि बीते दो दिनों से यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी।  वहीं दो दिन बीतने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को संबंधित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट मिली, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी करते हुए संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी सदस्य और आस-पड़ोस के लोगों के घरों में जाकर कोविड-19 के कंट्रोलर टीम ने सैंपल लेना शुरू कर दिया।  जिसे जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। 


कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के सिन्हा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 14 में किराए की मकान में रहने वाले एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की टीम पखांजूर में पॉजिटिव पाए गए शिक्षक के घर के सदस्य और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के सैंपल ले रही है।  उन्होंने बताया कि सैंपल को जल्द से जल्द रायपुर भेज दिया जाएगा।  शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पखांजूर के लोगों में दहशत का माहौल है।  क्योंकि किसी को पता नहीं है कि पॉजिटिव पाए गए शिक्षक कितने शिक्षकों, छात्रों और दुकानदारों सहित अन्य  लोगों के संपर्क में आए होंगे। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version