April 27, 2024

आइसक्रीम में मिला कोरोना वायरस, फूड कंपनी को सील कर जांच शुरू

तियानजिन। पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है. बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है. हालांकि ,अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि आइसक्रीम में मिले वायरस के कारण कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ हो.

सरकार ने बताया कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकतर को अभी बेचा नहीं गया है. तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है. सरकार ने बताया कि इस आइसक्रीम में न्यूज़ीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था. चीन सरकार ने कहा है कि यह बीमारी किसी अन्य देश से उसके देश में पहुंची थी. उनका कहना है कि आयातित मछली और अन्य खाद्य सामग्रियों में कोरोना वायरस मिला है, लेकिन विदेशी वैज्ञानिकों को इस बात पर संदेह हैं. बता दें कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 2019 के अंत में सामने आया था.

देश के उत्तरी भाग में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

चीन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1000 से ज्यादा लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. देश के उत्तरी भाग में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमित 1001 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से 26 मरीजों की हालत गंभीर है.

वायरस की उत्पति का पता लगाने चीन में मौजूद है डब्ल्यूएचओ टीम

देश के उत्तरी भाग में संक्रमण के मामलों में ऐसे वक्त बढ़ोतरी हुई है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञ महामारी के शुरुआती स्थल को लेकर जांच आरंभ करने वाले हैं. वुहान शहर में ही सबसे पहले दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण सामने आया था और उसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था.  कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम गुरुवार को को चीन के वुहान पहुंची थी.

error: Content is protected !!