December 22, 2024

कोरोना वायरस : सितंबर सबसे बुरा महीना, भारत में आए 41 फीसदी नए केस और 34 फीसदी लोगों की मौत

coronasuside-332

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे भारत के लिए सितंबर का महीना बेहद बुरा साबित हुआ. बुधवार को 1173 लोगों की मौत के साथ ही भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98,628 पर पहुंच गई है. इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है. अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ा था.

बुधवार को कोरोना वायरस के 86,768 नए केस मिले हैं और भारत में कोरोना केसों की संख्या 63 लाख पार चली गई है. सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है. पिछले महीने अगस्त में कोरोना वायरस के 19.87 लाख केस मिले थे. भारत में अभी एक्टिव केसों की संख्या 9.47 लाख है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा तीसरा राज्य हो गया है, जहां कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

error: Content is protected !!