March 31, 2025

कोरोना का कहर : यहाँ नाइट कर्फ्यू के साथ 6 महीने के लिए लगी हेल्थ इमरजेंसी, 35 हजार से ज्यादा की मौत

10_03_2020-corona_death_toll
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मैड्रिड।  सर्दिया शुरू होती ही स्पेन में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. इसको देखते हुए देश में छह महीने के लिए हेल्थ इमरजेंसी लगा दी गई है. कोरोना ने पहली लहर में भी स्पेन में कहर ढाया था. देश में अबतक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अबतक 35 हजार 639 लोगों की मौत 

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में स्पेन दुनिया में छठे नंबर पर है. स्पेन में कोरोना के अबतक 12 लाख 38 हजार 922 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 35 हजार 639 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी भी दो हजार 404 लोगों की हालत बेहद नाजुक है.

कल सामने आए एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले 

स्पेन में पांच जुलाई के बाद अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने लगी थी. तब देश में केवल दो लाख 76 हजार मामले थे. 6 मई से 5 जुलाई के बीच हर दिन करीब पांच सौ मामले सामने आ रहे थे. लेकिन अब बढ़ते मामलों ने स्पेन सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कल देश में 23 हजार 580 नए मामले सामने आए. ये एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा हैं.

रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर निकलने पर रोक

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कोरोना के नए मामलों को लेकर कहा है, ”यूरोप और स्पेन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं. हम बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. पीएम सांचेज ने बताया कि रात 11 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version