कोरोना का कहर : संक्रमण से नायब तहसीलदार की मौत
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। अब तो मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है। आज बलौदाबाजार जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से नायब तहसीलदार की मौत हो गई। वही गुरूवार को कोरोना ड्यूटी के ही दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई थी।
मृतक नायब तहसीलदार का नाम जवाहर सिंह मारके उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे उस दिन भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उऩका पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव था उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नायब तहसीलदार की मौत की पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सोनवानी ने भी किया है।
मृतक नायब तहसीलदार बलौदाबाजार जिले के कसडोल में पदस्थ थे। उनकी मृत्यु की खबर से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है।बता दें कि बलौदाबाजार जिले आज भी 47 नए मामले सामने आये हैं. अब तक जिले में 1061 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमे से 694 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 361 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि जिले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है ।