कोरोना की तीसरी लहर : बच्चों के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में खोला गया स्पेशल हॉस्पिटल..
रायपुर। पूरे देश में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. बीते दिनों कोरोना के केस में थोड़ी रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट तेजी से देश में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. कुछ डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर 4 जुलाई को देश में प्रवेश कर चुकी है. ICMR (Indian Council of Medical Research) का दावा है कि सितंबर और अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी. बताया जा रहा है कि कोरोना की थर्ड वेव बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है. इसी को देखते हुए रायुपर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों के लिए स्पेशल हॉस्पिटल तैयार किया गया है. जहां बच्चों के लिए हर तरह की व्यवस्थाएं होंगी.
कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित होंगे. इसकी आशंका को देखते हुए रायपुर का स्वास्थ्य अमला अलर्ट है. प्रभारी CMHO डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में बच्चों के लिए 40 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है. जो मंगलवार से शुरू भी हो गया है. जहां ICU के 20 बेड बनाए गए हैं. 20 बेड ऑक्सीजन के हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए अलग से पैथोलॉजी लैब भी बनाया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों की जांच के लिए इको, एक्स-रे और सोनोग्राफी मशीन होगी.
प्रभारी CMHO डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में अस्पताल शुरू हो चुका है. अस्पताल में 6 डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 6 स्टाफ नर्स भी रहेंगे. जिससे अस्पताल सुचारू रूप से चल सके. हॉस्पिटल जिला अस्पताल के अंडर में संचालित होगा. आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में यह अस्पताल संचालित किया जाएगा. यह हॉस्पिटल आयुर्वेदिक कॉलेज से हटकर रहेगा. आयुर्वेदिक कॉलेज का संचालन भी सोमवार से शुरू किया जा चुका है.
कोरोना की रफ्तार प्रदेश में सामान्य होने पर अस्पताल प्रबंधक ने शासन को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रभावित हो रही आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा के बारे में बताया था. इसके बाद कोविड केयर सेंटर से आयुर्वेद के 100 बिस्तरों, गायनिक वॉर्ड व ऑपरेशन थिएटर को अलग कर दिया गया है. सोमवार से आयुर्वेद के इलाज की पूरी प्रक्रिया भी फिर से बहाल कर दी गई है. आयुर्वेदिक कॉलेज में OPD सामान्य रूप से संचालित किया जा रहा है. साथ ही मरीजों की भर्ती से लेकर डिलीवरी ऑपरेशन जैसे सेवाएं शुरू हो चुकी हैं.
रायपुर में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. बुधवार को रायपुर में 20 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 1 की मौत भी हुई है. रायपुर में टोटल एक्टिव केस 237 हैं. पूरे प्रदेश में इस समय टोटल एक्टिव केस 4028 हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस सुकमा में हैं. यहां वर्तमान में 437 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत है.