December 22, 2024

CG : वाहे रे भ्रष्टाचारी!, सड़क के नाम पर केवल बोर्ड लगाकर ही डकार लिए पैसे, आला अफसरों ने साधी चुप्पी

BIJA-PP

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अफसर-ठेकेदार मिलकर सरकार को चूना लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में भ्रष्टाचार से जुड़ा ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें पीएम रोड की ऑफिशियल साइट पर सड़क पूरी है, लेकिन जमीन पर सड़क का दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं है.

इस खबर को उजागर करने वाले बीजापुर के पत्रकार ईश्वर सोनी, कुशल चोपड़ा और प्रशुन शर्मा द्वारा सड़क चोरी का आरोप लगाते हुए एसपी बीजापुर को लिखित में शिकायत की गई है. इतना ही नही पत्रकारों के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क की ऑफिशियल बेबसाइट के जरिये उच्च स्तर पर शिकायत की है.

पुतकेल में सड़क केवल कागजों पर ही दिख रही है
ये मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल गांव में 2 किमी सड़क का है. ईश्वर सोनी का कहना है कि पुतकेल में सड़क है जिसका निर्माण मई 2022 को विभाग द्वारा पूर्ण होना दिखाया गया है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ईश्वर के अनुसार गांव पहुंचने पर मौके पर सड़क का दूर-दूर तक नामोनिशान नही है. ग्रामीण भी सड़क निर्माण की बात से इनकार कर रहे है, यहां तक गांव के सरपंच ने भी विभाग की जानकारी को गलत ठहराया है.

मामले में आला अफसरों ने साध ली है चुप्पी…
हालांकि पूरे मामले में विभाग के आला अफसरों ने चुप्पी साध ली है. शिकायतकर्ताओं की माने तो पूरा माजरा अब बिल्कुल साफ है. भ्रष्टाचार को अंजाम देने अफसर-ठेकेदार ने मौके पर महज बोर्ड लगाकर पूरी की पूरी राशि डकार ली. बताया जा रहा है कि उच्च स्तर पर जांच कराई जाए तो अफसर भी नपेंगे और ठेकेदार पर ब्लैक लिस्टेटड के साथ रिकवरी की कार्रवाई भी हो सकती है. शिकायकर्ताओ ने जांच अबिलम्ब पूरी करने के बाद दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version