April 16, 2025

कोविड-19 : पिछले 24 घंटो में 34,884 नए मामले, 671 लोगों की मौत

corona_virus_outbreak_in_60_countries

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटो में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए हैं. 671 लोगों की मौत हुई है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10,38,716 तक पहुंच चुकी है. इस महामारी से देश में अब तक 26,273 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 6,53,751 स्वस्थ हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,58,692 हो गई है. कुल संक्रमितों में 6,53,751लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 63.33 फीसदी है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर 2.55 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,92,589) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,60,907), दिल्ली (1,20,107), कर्नाटक (55,115), गुजरात (46,430), उत्तर प्रदेश (45,163), तेलंगाना (42,496), आंध्र प्रदेश (40,646), पश्चिम बंगाल (38,011) और राजस्थान (27,789) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,452 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,571), तमिलनाडु (2,315), गुजरात (2,106), उत्तर प्रदेश (1,084), पश्चिम बंगाल (1,049), कर्नाटक (1,147), मध्य प्रदेश (697), राजस्थान (546) व आंध्र प्रदेश (534) हैं.

error: Content is protected !!