April 11, 2025

COVID-19 : भारत में 7745 की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.76 लाख के पार

corona__15

file photo

नई दिल्ली।  भारत सरकार द्वारा जारी नवीनतम आकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना महामारी के कारण बुधवार सुबह (10 जून) तक 7745 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2.76 लाख से अधिक लोग संक्रमित भी हुए हैं। 

यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इतर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 9 जून की सुबह 8 बजे तक 7466 लोगों की मौत हो चुकी थी। 

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 1,29,917 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 1,29,215 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. अंतिम जानकारी मिलने तक महाराष्ट्र में 88,528 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि 3169 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के दृष्टिकोण से दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 33,229 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में कोरोना से 286 लोगों की मौत हो चुकी है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 29,943 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मौतों के मामले में दिल्ली तमिलनाडु से आगे है. दिल्ली में कोरोना से 874 लोगों की मौत हो चुकी है। 

error: Content is protected !!