April 17, 2025

COVID-19 : देशभर में 10 लाख पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Image1s5v

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। 

पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,03,832 तक पहुंच गई है. इनमें से 3,42,473 मामले एक्टिव हैं. 6,35,757 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है

अलग-अलग जगहों पर जारी इलाज में काफी तेज गति से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लोगों के ठीक होने की दर 63 फीसदी से अधिक है.

बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.

error: Content is protected !!