दंतेवाड़ा : CM की सभा में ग्रामीणों को ले जा रहे ट्रक भिड़े, एक की मौत कई घायल
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई। मुख्यमंत्री की सभा के लिए ट्रक में भरकर ग्रामीणों को ले जाया जा रहा था। इसी ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनियंत्रित होकर पास के एक मकान में ट्रक जा घुसा। इस हादसे में 90 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। सभी घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और बचेली के प्रोजेक्ट हॉस्पीटल में भेजा जा रहा है।
हड़मामुंडा गांव से ग्रामीणों को लादकर ट्रक 33 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय जा रहा था। नकुलनार चौक के पास ट्रक रुका कुछ ग्रामीण हाथ मुंह धो रहे थे और बाकि के लोग ट्रक पर सवार थे। यह सभी रविवार को तय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के की सभा में ले जाए जा रहे थे। इतने में पीछे से अन्य ग्रामीणों को लेकर आ रहा दूसरा ट्रक इस ट्रक में जा घुसा और पास के मकान को भी टक्कर मार दी।
इस भीडंत में हड़मामुंडा के जोगा आयामी नाम के युवक की मौत हो गई। सड़क पर जोगा का खून बिखरा हुआ है, उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। 20 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। नकुलनार पुलिस अब घायलों को अस्पताल भेजने के काम में जुटी हुई हैं। अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक दूसरा ट्रक बेहद तेज रफ्तार में था और गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वो पहले से खड़े ट्रक से जा टकराया।