January 11, 2025

गायों की मौत : CM ने कहा – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जांच समिति गठित, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

cow-02

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिलान्तर्गत तखतपुर के मेड़पार गांव में गायों की मौत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहद दुखद बताते हुए कहा कि जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।  मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना को लेकर प्रशासन भी सक्रिय हो चुका है। 
बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के मेड़पार गांव के एक पुराने जर्जर भवन में 100 से अधिक मवेशियों को रखा गया था, जिसमें से 50 अधिक मवेशियों की मौत होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।  मृत पाय गए मवेशियों में अधितकर गाय हैं।  फिलहाल, मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। 

इस संबंध में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि ग्राम मेड़पार बाज़ार में गायों की मौत का मामला बेहद गंभीर है, पुराने पंचायत भवन में गायों को बंद किया गया था, दम घुटने से जानवरों की मौत हुई है। अस्थाई गौठान के बंद कमरे की दीवार तोड़ करके बाहर निकाला गया है, विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि तखतपुर इलाके में हुई गायों के मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना हिर्री में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 13 एवं आईपीसी की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।  आगे इस मामले में विवेचना की जा रही है।

 जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि ग्राम पंचायत ने इसकी सूचना किसी को नहीं दी थी, चूंकि यह गांव की पुरानी व्यवस्था है।  हालांकि, गायों की मौत का मामला गंभीर है, इस पर जांच टीम गठित की जा रही है. रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!