December 23, 2024

सुकमा एसपी को डीजी डिस्क अवॉर्ड : जिला बल जवानों को 5, CRPF जवानों को 10 लाख रिवॉर्ड देने का ऐलान…

MINPA

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा स्थित  मिनपा कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी ने इसे सूबे का सबसे शानदार कैंप बताया है।

डीजी ने सुकमा एसपी कन्हैया लाल ध्रुव को डीजी डिस्क अवॉर्ड देने की घोषणा की है। CRPF DIG योज्ञान सिंह को गोल्डन डिस्क अवॉर्ड देने का ऐलान किया है।

इसके साथ ही जिला पुलिस के जवानों को 5 लाख रूपये रिवॉर्ड देने की भी घोषणा की गई है। CRPF जवानों को अब 10 लाख रूपये रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा। 

आपको बता दें नक्सलियों के सबसे प्रभाव वाले इलाके मिनपा में खोला गया है नया कैम्प। सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी के साथ स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे। 

डीजी ने आरंग स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र में नए प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया। 22 बाइक एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बाइकें सुरक्षाबल के जवानों के लिए बनाई गई हैं। बाइक नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए रवाना की जाएंगी।

error: Content is protected !!