November 24, 2024

VIDEO: पटाखा बैन से न हों परेशान, यह जुगाड़ आपकी कर सकता है मदद

नई दिल्ली।  दिवाली , ऐसा त्योहार जिसका इंतजार हर भारतीय को होता है. खासकर बच्चे, जो पटाखे चलाने के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. अब जब कोरोना वायरस और दिल्ली की खराब हवा ने राजधानी के लोगों को पटाखे जलाने की खुशी से दूर कर दिया है, तो एक नया जुगाड़ सामने आया है. जिसमें आपको पटाखे की आवाज और आग दोनो मिलेंगी, लेकिन यह असल पटाखे नहीं होंगे. आइए इस नए जुगाड़ के बारे में जानते हैं।

 पटाखे नहीं तो क्या गुब्बारे तो हैं

केवल दिल्ली ही नहीं राजस्थान, उड़ीसा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में सरकारों ने पटाखा बैन कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो (Viral Video) आपकी मदद कर सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पटाखों की जगह किसी ने गुब्बारों की एक लड़ बनाई और नीचे धागे के छोर पर आग लगा दी. जैसे-जैसे आग ऊपर की तरफ बढ़ी वैसे-वैसे गुब्बारों ने तेज आवाज के साथ फूटना शुरू कर दिया. अगर कोई आवाज को सुन रहा होगा, तो उसे यही लगेगा कि पटाखे फोड़े जा रहे हैं. हालांकि रबड़ के जलने से हवा प्रदूषित होती हैं पर इसमें गुब्बारा जलने के बजाये आग की आंच मिलते ही फुट जाता हैं। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो भी देख रहा है, उसे यह नया जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.

https://www.facebook.com/1537118516596575/videos/1170866143307860

शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार कोविड के कारण दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने जा रही है. उन्होंने कहा ‘हमने इसके बारे में चर्चा की है. हम दीपावली के दौरान पटाखों पर बैन लगाने का फैसला ले रहे हैं. इसे प्रभाव में लाने के लिए सरकार जल्द ही इसके बारे में आदेश जारी करेगी.’ 

error: Content is protected !!
Exit mobile version