December 27, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव सर्वेक्षणों में जो बाइडेन से लगातार पिछड़ते जा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

5_1

वाशिंगटन।  क्विनिपियाक विश्वविद्यालय के एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से 15 अंकों से पिछड़ रहे हैं। इस सर्वेक्षण में राष्ट्रपति के लिए एक बुरी खबर और भी है कि लोगों के अनुसार ट्रंप अर्थव्यवस्था (Fail On Econimc Issues) के मोर्चे पर फेल रहे हैं जबकि ट्रंप ने चुनावों में बेहतर अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण मुद्दा बनाया हुआ है।  इस सर्वेक्षण में रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 52 % मतदाताओं ने कहा कि वे आम चुनाव में बिडेन का समर्थन करेंगे जबकि केवल 37% मतदाताओं ने ट्रंप को समर्थन देने की बात की। 


बुधवार को एनबीसी/डब्लूएसजे (NBC/WSJ )के सर्वेक्षण में भी बिडेन, ट्रंप से बढ़त पाते हुए दिख रहे हैं. उन दोनों के बीच जीत का अंतर भी बढ़ रहा है. इस सर्वेक्षण में भी बिडेन को 51% मतदाताओं का समर्थन ट्रंप को केवल 40% मतदाताओं का समर्थन मिला. एनबीसी/डब्लूएसजे (NBC/ WSJ) के जून में हुए सर्वेक्षण में भी बिडेन 49% और ट्रंप को 42% समर्थन मिला था. इन सर्वेक्षणों में पाया गया है कि अमेरिकी जनता अर्थव्यवस्था के मामले में ट्रंप के निराशाजनक प्रदर्शन पर नाराज है और यह नाराजगी नकरात्मक समीक्षा के रूप में सामने आ रही है. 


क्विनिपियाक के पहले हुए सर्वेक्षण में मतदाताओं ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर ट्रंप को शुद्ध सकारात्मक रेटिंग दी थी लेकिन अब हुए सर्वेक्षण में 53% मतदाताओं ने ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में दिखाए प्रदर्शन को अस्वीकार कर दिया है. नस्लवाद और कोरोना वायरस के मुद्दों पर भी अमेरिकी जनता ट्रंप को असफल मानती दिख रही है. एनबीसी/डब्लूएसजे के अनुसार 36% पंजीकृत मतदाता मान रहे हैं कि राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप सही का कर रहे हैं. वहीं 60% मतदाता उन्हें असफल मानते हैं. यही आंकड़ा जून में 42% और 55% था.


अमेरिका के 61% मतदाता ट्रंप के स्कूलों को दुबारा खोले जाने वाले निर्णय से नाराज हैं वहीं 29% लोग ट्रंप के इस निर्णय से सहमत हैं. एनबीसी/डब्लूएसजे के पोल से पता चलता है कि 57% रजिस्टर्ड मतदाता उस प्रत्याशी को वोट देंगे जो कोरोनोवायरस के प्रसार को नियंत्रित करने पर अधिक ध्यान देगा जबकि 25% किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहते हैं जो फिर से कारोबार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. 

पेनसिल्वेनिया की मॉनमाउथ यूनिवर्सिटी के एक सर्वेक्षण में ट्रम्प की तुलना में बिडेन को महत्वपूर्ण माना गया. बिडेन को 53% पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिला वही ट्रम्प को केवल 40% ने चुना.  

error: Content is protected !!