November 24, 2024

छत्तीसगढ़ में E-ऑफिस और स्वागतम पोर्टल लॉन्च, जानिए इससे आम आदमी को क्या होगा फायदा?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (vishnu deo sai) ने बुधवार को मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल (E-Office System and Swagatham Portal) का शुभारंभ किया. ई-ऑफिस प्रणाली से शासकीय दस्तावेजों का डिजिटल प्रबंधन होगा, जिससे दस्तावेज़ों की सुरक्षा, समयबद्धता और पारदर्शिता में सुधार होगा. इसके माध्यम से फाइलों का समय पर निराकरण और अधिकारियों के कामकाज की मानिटरिंग भी आसान हो जाएगी. वहीं, स्वागतम पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक मंत्रालय में त्वरित प्रवेश कर सकेंगे, जिससे प्रतीक्षा समय और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा.

ई-ऑफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली और स्वागतम पोर्टल का शुभारंभ किया. शासकीय कार्यों को अधिक पारदर्शी और संगठित बनाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली शुरू की गई है. इसके साथ ही मंत्रालय में आम नागरिकों के प्रवेश को सरल बनाने हेतु स्वागतम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी शुरू की गई है.

बिना इंतजार के मिलेगा मंत्रालय में प्रवेश
स्वागतम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने से बिना किसी प्रतीक्षा और कतार में लगे एसएमएस और ईमेल के माध्यम से प्रवेश की समय-सूचना प्राप्त की जा सकेगी. इससे नागरिकों का समय बचेगा और प्रक्रिया में तेजी आएगी.

सुरक्षा में मिलेगी मजबूती
स्वागतम पोर्टल के माध्यम से आगंतुकों की पूरी जानकारी उपलब्ध होने से मंत्रालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

कामकाज में सुधार और पारदर्शिता
ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्यालय के दस्तावेज डिजिटल किए जाएंगे, जिससे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में दस्तावेज भेजने में लगने वाला समय बचेगा. इस प्रणाली से दस्तावेजों में हेरफेर और गुम होने की संभावना समाप्त हो जाएगी, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी. साथ ही, फाइलों के समयबद्ध निराकरण और अधिकारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग भी सरल हो जाएगी. आम जनता भी अपने आवेदनों की स्थिति आसानी से जान सकेगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version