November 16, 2024

बस्तर में भूकंप के झटके से मचा हड़कंप, घरों से बाहर निकले लोग, कार भी जमीन पर धंसी

रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके आड़ावाल, सेमरा में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगभग 7.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ जमीन हिल गई। तीन से चार सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा । लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी दी और बताया कि तीन से चार सेकंड तक जमीन और मकान हिलते रहे। घटना से नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। रात शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक घर के सामने खड़ी एक कार भी जमीन में धंस गई.

भूकंप की जानकारी के लिए भारत मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उन्हें भी बस्तर क्षेत्र में भूकंप की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली मुख्यालय से संपर्क किया गया है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कितनी थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।

आड़ावाल निवासी किशोर ने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ हो। सभी लोग घर के बाहर की ओर भागे। बाहर आकर देखा और आसपास के और भी परिवार घराें से बाहर निकलकर भाग रहे थे। सत्यप्रकाश सामल ने बताया कि ऐसा महसूस हुआ की इमारत हिल रही हो। रात का समय था इसलिए नजारा बहुल स्पष्ट नहीं दिखाई दिया।

शहर के सनसिटी, करकापाल के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस करने की जानकारी देते हुए बताया कि रात साढ़े नौ बजे तक लोग घरों से बाहर सड़क पर थे। लोगों को भय था कि कहीं और झटके न आ जाएं। जिस क्षेत्र में भूकंप के झटके आए थे उससे नगरनार स्टील प्लांट की दूरी 13 किलोमीटर है। भूकंप की खबर के बाद प्लांंट में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इधर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर तेलंगाना के हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर संग रेड्डी में भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन से पांच मीटर की गहराई पर था।

error: Content is protected !!