November 24, 2024

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 931 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी भी धराशाई, निवेशकों के इतने करोड़ डूबे

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों को मंगलवार को जोरदार झटका लगा है। शेयर बाजार में जबरदस्त भूचाल देखने को मिला। इसका असर यह हुआ कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 931 अंक लुढ़ककर 80,220.72 के लेवल पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 309 अंक टूटकर 24,472.10 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान अडानी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील के शेयरों में हुआ। बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस में बढ़त देखने को मिली।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद
खबर के मुताबिक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया और पीएसयू बैंक के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version