November 16, 2024

Earthquake : अब छत्तीसगढ़ में डोली धरती; सरगुजा संभाग में आया भूकंप, लोगों में दहशत, स्कूलों में छुट्टी

अंबिकापुर/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में धरती डोलने की खबर निकल कर आ रही हैं। इलाके में भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से जहाँ बाहर निकल आये वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन फानन में सभी स्कूलों को छुट्टी देने का आदेश जारी किया है। सभी स्कूलों में (परीक्षा देने वालों को छोड़कर) छुट्टी के लिए निर्देशित किया गया है। डीईओ ने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखित तौर पर स्कूल प्रचार्योंं को आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि आज सुबह 10ः30 बजे सरगुजा संभाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तीव्र गति से दरवाजे, खिड़कियां सहित पंखे हिलने से लोग घरों से बाहर निकल गए थे. भूकंप की अनुमानित तीव्रता 5.0 आंकी गई है. सूरजपुर के भटगांव से 11 किमी की दूरी पर भूकंप का केंद्र था. गिरजापुर में 2,से 3 सेंकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. अम्बिकापुर, रामानुज नगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भू-वैज्ञानिक की मानें तो पृथ्वी की सतह से लगभग 66 किलोमीटर दूर से यहां भूकंप उत्पन्न हुआ है. हालांकि यह भूकंप कुछ सेकंड के लिए ही था, लेकिन इससे सरगुजा वासियों में खौफ का माहौल है. अंबिकापुर में लोग काफी खौफ में आ चुके हैं. भूकंप के झटके सरगुजा सहित सूरजपुर के आसपास भी महसूस किए गए हैं. भूकंप से कई घरों में दरारें भी आ गई है।

error: Content is protected !!