January 11, 2025

शिक्षा विभाग : बड़ी संख्या में शिक्षकों के CR गायब…पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान लाभ से हुए वंचित

lokshikshan-11

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।  मुख्य कार्यालय से बड़ी संख्या में  शिक्षकों के गोपनीय रिपोर्ट-कार्य निष्पादन मूल्यांकन गायब हो गए है। सीआर बुक नहीं मिलने से सैकड़ों शिक्षक समयमान वेतमान, पदोन्नति, क्रमोन्नति से प्रभावित हुए हैं। सूत्रों का दावा है कि   शिक्षकों के सीआर बुक जानबूझकर गायब कर दिए गए है।  इसमें सबसे ज्यादा सूरजपूर, कोरिया व जगदलपुर के शिक्षक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार सीआर मांगकर परेशान किया जा रहा है। 

परेशान शिक्षकों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि हमने पूर्व में सीआर विभाग जमा कर दिया है, फिर भी अब अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, इसका साफ मतलब है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीआर बुक खो गया है या गायब कर दिया गया है।  ऐसा किसी एक शिक्षक, व्याख्यता, प्राचार्य के साथ नहीं हुआ है, बल्कि प्रदेश के कई जिले के शिक्षक इस लापरवाही के शिकार हुए हैं. सबसे ज्यादा सूरजपूर, कोरिया और जगदलपुर में ज्यादा कर्मचारी प्रभावित है. सीआर बुक नहीं मिलने पर समयमान वेतमान, पदोन्नति, क्रमोन्नति प्रभावित हो रहा है. सीआर बुक हमारे काम का कुंडली होता है. जो हमारे विकास का आधार होता है, फिलहाल इस समस्या को लेकर संचालक को अवगत कराया गया है। 

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक़ उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है।  विभाग के सभी ज्वाइन डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि पूर्व में प्राचार्य, व्याख्याता,और शिक्षक अन्य कर्मचारी का सीआर बुक पूर्व में जमा कर चुके हैं, उन्हें फिर से सीआर मीसिंग बता के अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा, जो बिल्कुल अनुचित है।  अपने अधीनस्थ कार्यालय में मिसिंग सीआर की खोज कराएं. इसके साथ ही जिम्मेदारी तय करने कहा गया है। बहरहाल बड़ी संख्या में शिक्षकों के गोपनीय दस्तावेज़ गायब होने से विभाग के क्रियाकलाप पर सवालिया निशान भी लगने लगा हैं। 

error: Content is protected !!