December 24, 2024

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा – ‘फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल’

premsai

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने की तारीखों की अटकलों पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने विराम लगा दिया है। लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि, 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, लेकिन शिक्षा मंत्री ने इससे इंकार किया है।  साथ ही कहा है कि फिलहाल स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं. बता दें प्रदेश के कई स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।  जिनमें फिलहाल प्रवासी रह रहे हैं, ऐसे में स्कूलों को खोला जाना लगभग नामुमकिन है। 


शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि फिलहाल स्कूलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।  ऐसे में जब स्कूल एक बार खाली होंगे, उसके बाद उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा और उनकी सारी व्यवस्थाओं को फिर से दुरुस्त किया जाएगा।  इस काम में समय लगेगा. इसलिए हम अभी स्कूल खोलने पर विचार नहीं कर रहे हैं. ब्राजील में ऐसा कदम उठाया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां पर करीब 250 बच्चे कोरोना संक्रमण के शिकार हुए. ऐसे में हम इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। 


स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि इस बार एकेडमिक सत्र देर से शुरू होगा. इसलिए इस बार सिलेबस भी कम किए जाएंगे. हम जल्द एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में फैसला होगा कि किन-किन विषयों के सिलेबस को कम करना है. क्योंकि इस बार समय कम रहेगा इसलिए हम सिलेबस भी कम करने पर विचार कर रहे हैं। 


स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ला ने कहा कि अभी किसी तरह का आदेश स्कूलों को खोले जाने को लेकर जारी नहीं हुआ है. इस मामले में केंद्र सरकार के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी, जिसमें देश के सभी राज्यों से बात की जएगी. उन्होंने कहा कि, इस दौरान स्कूल खोलने को लेकर भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी. 10 जून को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस भी है, इसमें भी हम सभी कलेक्टरों से बात करेंगे. शुक्ला ने कहा कि, अफसरों से बात करके के साथ ही हम छात्र-छात्राओं के परिजन से राय लेंगे और जो भी फैसला हित मे होगा वह लिया जाएगा। 

error: Content is protected !!