April 18, 2024

शिक्षाकर्मियों-अभ्यर्थियों के साथ नहीं होगा अन्याय, वित्तीय स्थिति बेहतर होते ही आगे बढ़ेंगे काम : CM भूपेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ़ किया हैं कि  शिक्षाकर्मियों या शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होगा। मुख्यमंत्री संकेत दिया है कि जैसे ही वित्तीय स्थिति बेहतर होगी और स्कूल खुलने शुरू जायेंगे संविलियन और नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी।

सूबे के मुखिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने मार्च में इसलिए आदेश जारी किया था, क्योंकि उस वक्त एक पैसे की भी हमारे पास राजस्व की वसूली नहीं हुई थी, सिर्फ शिक्षाकर्मियों के संविलियन और शिक्षकों के ज्वाइनिंग से ही तो काम नहीं हो जाता, उनके लिए वेतन की भी व्यवस्था करनी होती, इसलिए हमने उसे रोका था, जैसे-जैसे हमारी वित्तीय स्थिति बेहतर होती जायेगी, हम उन कामों को आगे बढ़ाते जायेंगे। 

उन्होंने कहा की हमने इन्ही सब कारणों से केंद्र सरकार से 30 हजार करोड़ रुपये मांगे थे, ताकि सभी काम किये जा सके, हमने जब संविलियन की घोषणा और शिक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया था, उस वक्त हमें ये थोड़े ना मालूम था कि कोरोना आ जायेगा। अगर कोरोना नहीं आता तो सभी तक हमारे स्कूल खुल जाते, शिक्षकों की बहाली भी हो जाती और शिक्षाकर्मियों का संविलियन भी हो जाता, लेकिन स्थिति ऐसी बन गयी कि हमें उसे रोकना पड़ा है। 

मुख्यमंत्री ने बताया की वित्तीय स्थिति के लिहाज से नियुक्तियों को रोका गया है, लेकिन इसका मतलब ये है कि जैसे-जैसे स्थिति बेहतर होती जायेगी, नियुक्तियां और संविलियन का काम शुरू हो जाये। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी युवाओं और शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होने नहीं दिया जायेगा। 

 बता दे की छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक शनिवार को राजीव भवन में आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा किसानों और गोबर खरीदी पर बड़ी बातें कहीं. सीएम ने कहा कि मानसून का आगमन हो गया है. किसान खेती में व्यस्त हैं. नदी-नालों में पर्याप्त पानी है. इस साल फसल अच्छी होने की संभावना है। 

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के गोबर खरीदी के फैसले की चर्चा देश में हर जगह है. बघेल ने कहा कि गोबर खरीदने के लिए समिति बनाई गई है, जिसकी बैठक जारी है. बैठक के बाद गोबर का रेट तय किया जाएगा. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। 

इस मामले में अजय चंद्राकर की टिप्पणी पर भी बघेल ने प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि भाजपा ने विरोध करने के लिए एक व्यक्ति को आगे कर दिया है. हम गोबर को पवित्र मानते हैं और बीजेपी के लोग गोबर पर राजनीति करते हैं. भाजपा के स्थानीय नेता प्रधानमंत्री के सामने कुछ बोल नहीं पाते हैं। 

error: Content is protected !!