April 3, 2025

CG : पश्चिमी विक्षोभ का असर, सिस्टम एक्टिव हुआ तो मिलेगी गर्मी से राहत, हो सकती है झमाझम बारिश

WEATHER-CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मार्च के महीने में 41 डिग्री गर्मी पड़ रही है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले में बढ़ती गर्मी के प्रभाव को देखते हुए लू और हीट स्ट्रोक के बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. लेकिन अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

अगले हफ्ते बारिश के आसार: रायपुर मौसम केंद्र से पता चला है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 2 से 3 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तीन सिस्टम एक्टिव हैं. जिसमें पहले एक द्रोणिका ओडिशा से मध्य छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र और कर्नाटक के अंदरूनी भाग से तमिलनाडु तक जा रही है जो 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है.

2 और 3 अप्रैल को हो सकती है बारिश: मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता ने बताया कि तीसरा सिस्टम वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना है. यह सिस्टम 2 से 3 अप्रैल तक एक्टिव हो सकता है.

गरज चमक के साथ बारिश और आंधी की संभावना: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर अंधड़ चलने की भी संभावना है. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में फिर से एक बार गिरावट होने की संभावना है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub