April 3, 2025

Eid ul Fitr 2025 : छत्तीसगढ़ में हुआ चांद का दीदार, कल धूमधाम से मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

ED
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/नईदिल्ली। इस साल के रमजान माह का मुकम्मल होते हुए, चांद दिखाई देने के बाद छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में कल यानी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले 29 मार्च, शनिवार को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया था. जहां, 30 मार्च को ईद मनाई जा रही है. रमजान के बाद का यह दिन विशेष रूप से खुशी और उत्सव का दिन होता है. भारत के अलावा, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई दूसरे देशों में ईद-उल-फितर कल मनाई जाएगी.

आज नमाज-ए-मगरिब के बाद रूयत-ए-हिलाल कमेटी, इमारत-ए-शरिया हिंद की बैठक नायब अमीर-ए-शरीअत, सूबा दिल्ली, हज़रत मौलाना मुफ़्ती ज़कावत हुसैन क़ासमी की सदारत में, इमारत-ए-शरिया हिंद के केंद्रीय कार्यालय, 1- बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित हुई. इसी इमारत-ए-शरिया हिंद की कमेटी ने शव्वाल महीने की पहली तारीख और ईद की घोषणा की.

रूयत-ए-हिलाल कमेटी, इमारत-ए-शरिया हिंद शरीअत के मुताबिक, 29वीं तारीख की रूयत को साबित मानते हुए यह ऐलान किया कि 1 शव्वालुल मुक़र्रम 1446 हिजरी, 31 मार्च 2025 (सोमवार) को होगी और इसी दिन ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

ईद के दिन मुस्लिम घरों में लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर पर सेवइयां बनाई जाती हैं. कहा जाता है कि रमजान के माह में रोज रखने और इबादत करने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद का दिन इनाम के तौर पर दिया गया है.

देशभर की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी तादाद में लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. साथ ही, परंपरागत पकवानों और मिठाइयों का दौर भी शुरू होगा. कई जगहों पर ईद के दिन विशेष मेले भी लगाए जाते हैं, जहां लोग खरीदारी करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देते हैं. ईद-उल-फितर का यह त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है और इसे खुशी और धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है.

ईद के पहले दिन रविवार को देश भर के बाजारों में ईद की खरीददारी करते लोग दिखाई दिए. जम्मू और कश्मीर में ईद के जश्न की तैयारी में जुटे डोडा के लोग कपड़े और अन्य सामान खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े. दिल्ली, लखनऊ और असम समेत कई शहरों में ईद के चांद का दीदार हुआ है, जिसके बाद सभी ईद की तैयारियों में लग गए हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version