December 22, 2024

खमतराई में एक ही दिन में आठ लोगों की मौत : अधिकांश सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले

Deadbody-1

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई क्षेत्र के वीर शिवाजी वार्ड-16 में एक ही दिन में अलग अलग परिवार से आठ लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। मृतकों को अंतिम संस्कार भी स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया हैं। अब परिजनों के तरफ मृतकों के लक्षण जो बताये जा रहे हैं वह  में कोरोना जैसे होने की बात से दहशत का माहौल है। 

खमतराई के इस वार्ड की पार्षद गोमती साहू, पार्षद प्रतिनिधि गज्जू साहू की मुताबिक़ शनिवार को वार्ड में अलग अलग क्षेत्रों में आठ लोगों की मौत हो गई। विभिन्न प्रकार के बिमारियों से से जूझ रहे सभी लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण थे। एक ही दिन में क्षेत्र के इतने सारे लोगों की मौत से कोरोना का संदेह बढ़ गया है। हालांकि इनमें से किसी का भी कोविड ठेस नहीं कराया गया था। प्रतिनिधि ने बताया कि यहां अब तक 50 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। तीन दिन पहले क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले तेलीबांधा निवासी 42 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हुई थी ।

प्रतिनिधि गज्जू ने बताया कि सभी का अंतिम संस्कार खमतराई के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। प्रत्येक की शव यात्रा में 20 से 50 लोग शामिल भी हुए थे। ऐसे में कोरोना का खतरा अब क्षेत्र बढ़ने की आशंका नजर आ रही है। जोन प्रभारी ईई सुभाष चंद्राकर ने बताया कि मौत की जानकारी मिली है। सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे। टीम भेजकर जांच कराएंगे। उसी के बाद कुछ कहा जा सकता हैं। 

मृतकों में वार्ड-16 के संन्यासी पारा निवासी केटी राव (52), ओम नगर के घनश्याम परमार (42), सतनामी पारा निवासी विशंभर बंजारे (70), रामबती लहरे (65), ब्रह्मदाई पारा निवासी प्रेमलाल सिन्हा (40), कमला बाई पवार (60), श्रीनगर निवासी गोविंद राव (65) समेत एक अन्य शामिल हैं।  इसकी पुष्टि पार्षद समेत रहवासियों ने भी की है।  बहरहाल जानकारी सामने आने के बाद अब प्रशासन भी चौकन्ना हो गया हैं। घर घर सर्वे कराकर  कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच कराई जा रही हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version