दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ : 500 जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा, 3 ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा- बीजापुर- नारायणपुर जिले की सरहद पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर फोर्स इलाके में घुसी है। सुबह से ही फायरिंग जारी है।
दंतेवाड़ा- बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद करीब 500 जवान इलाके में घुसी। मंगलवार की सुबह नक्सलियों से उनका सामना हुआ। मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है, जिनमें से 3 के शव और इंसास, 303, 315 बोर बरामद हुआ है। इलाके में सर्चिंग जारी है।
DIG और एसपी ने जवानों को दी बधाई
माड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद जवान तीनों नक्सलियों के शव लेकर वापस लौट रहे हैं। घटना स्थल से INSOS, 303 और 12 बोर बरामद किया गया है। जवानों के स्वागत के लिए DIG कमलोचन कश्यप और एसपी गौरव रॉय भैरमगढ़ पहुंचे और जवानों को बधाई दी।