किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ : CM भूपेश का बड़ा एलान, कहा – किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, प्रदेश सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी। इसी वर्ष नवम्बर माह से यह लागू हो जाएगा। बता दे कि इससे पहले 2800 रुपये प्रति क्विंटल का एलान सीएम ने पहले ही कर दिया था। मुख्यमंत्री के इस कदम को चुनावी साल में बड़ा दांव माना जा रहा हैं। उन्होंने किसानों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया हैं।
रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 पदों पर भर्ती होगी। इसके साथ सक्ति और बेमेतरा में नवीन आत्मानंद स्कूल की स्थापना होगी। विनियोग पर चर्चा के दौरान सीएम ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, गरीबों का चावल खा गए। और हम कार्रवाई करने गए तो आप कोर्ट चले गए।