April 26, 2024

कृषि बिलों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद, विपक्ष का मिल रहा पूरा समर्थन

दिल्ली।  लोकसभा और राज्यसभा में पारित किए गए कृषि बिल के विरोध में देश भर में आज किसान संगठन ने भारत बंद बुलाया है।  बिल के खिलाफ किसान संगठन बेहद गुस्से में दिख रहें है. किसान बिल के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आज विरोध प्रदर्शन होगा. जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन किसानों को पूरी तरह मिलेगा। 

दिन के 12 बजे के करीब कांग्रेस जंतर मंतर पर किसान बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इससे पहले गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था.

आपको बता दें, भारत बंद में पंजाब और हरियाणा के किसान अधिक संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते है. वहीं देश भर के 31 किसान संगठनों ने भारत बंद का समर्थन किया है और कृषि बिल के खिलाफ आवाज़ मजबूत की है. कृषि बिल के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने पहले ही साफ कर दिया कि वो पूरी तरह से भारत बंद के समर्थन में रहेंगे. बीकेयू के महासचिव सुखदेव सिंह ने पंजाब में सभी व्यापारियों से अपील की है कि वो इस भारत बंद का समर्थन करें और किसानों के हित में खड़े हो.

केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों के खिलाफ आंदोलन पर उतरी किसान जत्थेबंदियों ने आज पंजाब बंद का एलान किया है. किसान जत्थेबंदियों के इस एलान को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बुधवार को सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं. गृह विभाग की ओर से जिला उपायुक्तों को जारी निर्देश के तहत, 24 से 26 सितंबर तक 48 घंटे के बंद और रेल रोको आंदोलन के दौरान अलर्ट रहने को कहा है. 

पंजाब सरकार ने यह हिदायत भी दी है कि पंजाब बंद के दौरान किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाया जाए और उन पर कोई सख्त जबरदस्ती न की जाए. इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा, सिविल सर्जनों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैयार रखने को कहा गया है ताकि प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना में घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके. 

error: Content is protected !!