छत्तीसगढ़ में कोरोना से पांचवी मौत, आज 104 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 858 हुए एक्टिव केस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ़्तार कम होने के बजाए लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में जहाँ आज 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वहीँ एक संक्रमित युवती की मौत हुई है। एम्स रायपुर में युवती का इलाज चल रहा था। छत्तीसगढ़ में कोरोना से यह पांचवी मौत है।
सूबे में आज अभी तक 104 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 858 एक्टिव केसेज हैं और लगभग 300 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सोमवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 37 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने 67 पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी थी।
वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है। आज एक युवती की मौत हुई हैं। इसकी जानकारी एम्स ने ट्वीट कर दी हैं।
कोरोना पॉजिटिव के अब मिल रहे सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं दी हैं. शहर के रिहायसी इलाकों के साथ साथ संक्रमण अब पुलिस,डाक्टर और पत्रकार के परिजनों तक पहुँच गया हैं। आज तो आधे दर्जन से ज्यादा बच्चों में यह संक्रमण पाया गया हैं।