गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भिलाई से सीमेंट भर कर ओडिशा के लिए निकले ट्रक में भीषण आग गई. आग इतनी तेजी से फैली की ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह टायर का गर्म होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 130 दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना गरियाबंद के पास हुआ है.

गरियाबंद से 10 किमी आगे पुतुली घाटी में गर्मी की वजह से टायर बेहद गर्म हो गया. टायर गर्म होते ट्रक से धुआं निकलने लगा. फिर देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. एडिशनल एसपी संतोष महतो भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. आग बुझाने के लिए पुलिस ने दमकल को सूचना दे दी है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 130 रायपुर-ओडिशा जाम हो गया है. सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...