January 13, 2025

CG पुलिस को सौगात : CM साय ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 15 नए इंटरसेप्टर वाहनों को दिखाई हरी झंडी

CG POLICE11

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यातायात विभाग को सौगात दी है। रायपुर समेत 15 जिलों को नए इंटरसेप्टर वाहनों की सौगात मिली है। CM साय ने इन नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर चाबी डीजीपी को सौंपी।

उल्लेखनीय है कि, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तेज रफ्तार वाहनों और नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने में इंटरसेप्टर वाहन काम आएंगे। ये इंटरसेप्टर वाहन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वाहनों के उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। इन वाहनों के मिलने से ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही करने में मदद मिलगी। ये वाहन स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर, सर्विलांस कैमरे से लैस हैं। गाड़ियों के ग्लास की पारदर्शिता और ध्वनि की तीव्रता की भी जांच इन वानों में लगे उपकरणों के जरिए हो सकेगी।

सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण की पहल : सीएम साय

CM विष्णु देव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण में मददगार होंगे ये इंटरसेप्टर वाहन। उन्होंने कहा कि, आज 15 वाहनों का फ्लैग ऑफ किये हैं। नए इंटरसेप्टर वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। ट्रैफ़िक नियमों उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, सांसद संतोष पाण्डेय भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!