January 5, 2025

कहीं स्कूल बंद तो कहीं शिक्षक गायब; कहीं लेट से आये टीचर, DEO को निरीक्षण में 38 शिक्षक मिले गायब

deo-bmt

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी  मधुलिका तिवारी द्वारा शासकीय हाई स्कूल, मटका, जिया, तिवरैया, अतरगढ़ी, देवरी एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जेवरा, कठिया-रांका, सरदा का निरीक्षण किया गया। शासकीय हाई स्कूल मटका के निरीक्षण के दौरान एकमात्र शिक्षक प्रदीप राजपूत व्याख्याता उपस्थित पाए गए। प्रभारी प्राचार्य एवं एक अन्य शिक्षक शासकीय कार्य से विद्यालय से बाहर थे तथा अरुणिका दीवान व्याख्याता विद्यालय लगने के समय से विलम्ब से उपस्थित हुई, विद्यालय के अन्य शिक्षक सुरेन्द्र गायकवाड व्याख्याता,  गजानंद शर्मा व्याख्याता, भारती घृतलहरे व्याख्याता बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

शासकीय हाई स्कूल जिया के प्रभारी प्राचार्य पी.के.रायपुरिहा विद्यालयीन समय से विलम्ब से विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय भवन में साफ-सफाई की खराब स्थिति पर डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने नाराजगी जाहिर की तथा प्रभारी प्राचार्य रायपुरिहा को निर्देशित किया कि निर्धारित विद्यालय समय में विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। विद्यालय के राजकुमार टण्डन व्याख्याता विज्ञान, रेवेश्वर कुमार व्याख्याता गणित बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जेवरा का प्रातः 11.24 बजे निरीक्षण किया गया। प्रभारी प्राचार्य एम.आर ध्रुव बिना पूर्व स्वीकृति के 02 दिवस के अवकाश पर पाए गए। संतोष साहू व्याख्याता, नीता साहू व्याख्याता, दीपशिखा माने व्याख्याता, रश्मि अग्रवाल व्याख्याता,  योगेश्वर देवांगन व्याख्याता,  पद्मजा सिंह, मंजूषा सिंह, कविता शर्मा सहायक ग्रेड-2, राजेश यादव,  नोवेन्द्र कुमार,  चिकेन्द्र कुमार साहू व्यावसायिक शिक्षक, घनश्याम डडसेना व्यावसायिक शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।

शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कठिया-रांका में व्ही. खलखो 16 फरवरी को अनुपस्थित थी तथा 17 फरवरी को विलम्ब से विद्यालय में उपस्थित हुई। एल.आर.साहू व्याख्याता ए.भोसले व्याख्याता, एम.के.साहू व्याख्याता निरीक्षण दिनांक को अनुपस्थित पाए गए। डी.के तिवारी व्याख्याता एवं रोहिणी साहू दिनांक 16 एवं 17 को तथा विनीता देवांगन व्याख्याता, प्रमोद कुमार बघेल स.शि. एवं सुनीता पटेल भृत्य 15,16 एवं 17 फरवरी 2021 को अनुपस्थित पाए गए। शासकीय हाई स्कूल तिवरैया के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई की अच्छी स्थिति को डी.ई.ओ. तिवारी ने सराहा तथा प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय का परिसर आहातायुक्त है पौधरोपण एवं बागवानी से परिसर को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के प्रयास किए जाएँ।

शासकीय हाई स्कूल अतरगढ़ी के निरीक्षण के दौरान एकमात्र शिक्षक राजेश गायकवाड़ उपस्थित पाए गए जिनके द्वारा बच्चों से प्रायोजना कार्य कराया जा रहा था। उपस्थित शिक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रभारी प्राचार्य व्ही. ललिता एवं  सीमा श्रीवास्तव व्याख्याता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसी कार्य से गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला से प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अतरगढ़ी के संबंध में जानकारी ली गई जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर की। विद्यालय के अन्य शिक्षक युवराज सिंह बनाफर व्याख्याता बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, मिनाक्षी वर्मा व्याख्याता एवं श्रीमती उत्तरा खेलवार व्याख्याता आकस्मिक अवकाश पर थे।

शासकीय हाई स्कूल देवरी बंद पाया गया। शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के द्वारा कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि बच्चे प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्ययोजना तैयार कर परीक्षा की तैयारी करावें। बच्चों को विद्यालय में बुलाते समय कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जावे। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की न्यून उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए संस्था प्रमुखों का एक दिन का वेतन रोके जाने हेतु संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया। डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने समस्त अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया।

error: Content is protected !!