April 11, 2025

वैश्विक महामारी : कोरोना संक्रमण में इटली को पीछे छोड़ छठे स्थान पर पहुंचा भारत

unnamed
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  भारत में शनिवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण के 2,36,657 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने इटली को पीछे छोड़ दिया है।  जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है। 

भारत में एक ही दिन में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए. यह किसी एक दिन में कोरोना के मामलों में आई अब तक की सबसे उछाल है. इस वैश्विक महामारी से प्रभावित देशों की सूची में अब भारत अब इटली (2,34,531) को पछाड़ते हुए छठे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में अब तक कोरोना से 6642 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना मामलों की सूची में अब भारत स्पेन के बाद खड़ा है. अमेरिका में 18,97,838 लोग कोरोना पीड़ित हैं. ब्राजील में 6,14,941 और रूस में 4,49,256 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. अमेरिका, ब्राजील और रूस कोरोना पीड़ित देशों की सूची में टॉप पर हैं। 

पिछले 24 घंटे में भारत में 294 मौतें हुई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,15,942 है जबकि 1,14,073 लोग इस संक्रामक बीमारी से ठीक हुए हैं. इस बीच, डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन संख्या विस्फोटक नहीं है। 

डॉ. स्वामीनाथन ने शुक्रवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या हर तीन सप्ताह में दोगुनी हो रही है, लेकिन महामारी तेजी से देश में नहीं बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 1.3 अरब की जनसंख्या वाले भारत में कोविड-19 के मामले बड़े दिखते हैं, लेकिन इस आकार के देश के लिए यह अब भी मामूली है। 

दिल्ली की एक केंद्रीय टीम ने असम में अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया और कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 4,611 रोगियों को ठीक किया गया है। 

गौरतलब है कि ICMR ने संक्रमित व्यक्तियों के परीक्षण के लिए परीक्षण क्षमता को भी बढ़ा दिया है. कुल 742 परीक्षण प्रयोगशालाओं के साथ, सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या को बढ़ाकर 520 और निजी प्रयोगशालाओं को बढ़ाकर 222 कर दिया गया है। 

पिछले 24 घंटों में 1,37,938 कोविड-19 के सैंपल की जांच की गई. परीक्षण की कुल संख्या 45,24,317 तक पहुंच गई है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version