April 25, 2024

नवरात्र में नर्स का देवी अवतार : कोविड केयर सेंटर की तस्वीर हो रही वायरल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कोविड केयर हॉस्पिटल से एक नर्स की बेहतरीन तस्वीर निकल कर सामने आई है, जो कि लोगों को कोरोना जंग में एक सकारात्मक संदेश दे रही है।  इस तस्वीर ने लोगों को काफी प्रेरित किया है।  ये नर्स कोरोना महामारी में मातृशक्ति के रूप में उभर कर सामने आई हैं, जो बाकियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।  इस तस्वीर में नर्स ने कोरोना से लड़ने के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन को उपयोगी बताया है। 


दरअसल, कोरोना वायरस से लड़ने का जिम्मा इन नर्सों ने उठाया हुआ है. दिन हो या रात यह मरीजों की सेवा में तत्पर हैं. शायद इसी के ही परिणाम स्वरूप जिले में रिकवरी रेट काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं मौत का आंकड़ा भी घट रहा है. यहां इन नर्सों को ड्यूटी के साथ-साथ समय-समय पर क्वॉरेंटाइन भी रहना पड़ता है. इसके बावजूद यह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। 


जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 हॉस्पिटल में 16 स्टाफ नर्स कार्यरत हैं, जो की अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं. पूरी टीम की बात की जाए तो 52 स्टाफ नर्स मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के अंतर्गत कार्य कर रही हैं. यह तस्वीर कोविड केयर हॉस्पिटल बालोद की है. इस तस्वीर ने लोगों को काफी प्रेरित किया है। 


नवरात्रि का पर्व है और इस नवरात्रि में महिला डॉक्टर से लेकर महिला नर्स की भूमिका बेहद सराहनीय रही है. जिले में कोरोना वॉरियर्स के रूप में यह कार्य करते हुए लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैला रही हैं।  

error: Content is protected !!