January 10, 2025

Good Bye To Wrestling : गोल्ड जीतकर इतिहास रचना चाहती थीं विनेश फोगाट, …टूटे दिल से कुश्ती को कहा अलविदा!

vvvvvvv

पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गई भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है. ओलंपिक में किसी महिला पहलवान द्वारा पहली बार गोल्ड मेडल जीतने का सपने संजोए विनेश बुधवार को बिना खेले ही मुकाबले से बाहर हो गईं थी. इससे गोल्ड जीतने का सपना सिर्फ विनेश का ही नहीं टूटा, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का भी दिल टूट गया.

ओलंपिक समिति ने तय सीमा से अधिक वजन को आधार बनाते हुए विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया. यह खबर जैसे ही सतह पर आई पूरा भारतीय खेमा निराश हो गया. शायद गोल्ड जीतकर इतिहास रचने को बेकरार विनेश फोगाट के दिल में भी निराशा घर कर गई और आनन-फानन में उन्होंने संन्यास को घोषणा कर दी.


गोल्ड जीतने से अधिक खुद को अयोग्य ठहराए जाने से ज्यादा निराश दिखी विनेश फोगाट : माना जा रहा है विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने से अधिक खुद को अयोग्य ठहराए जाने से अधिक निराश लगी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा. ”मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणि रहूंगी माफी.”

50 किलोग्राम वर्ग में लगातार 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी विनेश फोगाट : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के अचानक रिटायरमेंट की घोषणा से हर कोई हैरान है. विनेश फोगाट गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली थी, उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग में लगातार 3 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से डिस्क्वालिफाई होकर उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा. विनेश फोगाट के अचानक संन्यास से देशवासी काफी निराश हैं.

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने चूकी विनेश फोगाट बिना मेडल के लौटंगी घर : गौरतलब है संयुक्त विश्व कुश्ती के नियम के मुताबिक यदि कोई एथलीट वेट इन (पहला या दूसरा वेट इन) में हिस्सा नहीं लेता है या असफल हो जाता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिए जाने का अधिकार है. यही नहीं, नियम के मुताबिक एथलीट को बिना किसी रैंक के पायदान में सबसे निचले स्थान पर भी रखा जाता है. यही नियम विनेश पर भी अयोग्य घोषित होने के बाद लगा है.

error: Content is protected !!