GOOD NEWS : कोरोना रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ का देश में पांचवां स्थान
रायपुर। कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ 5 वें नंबर पर है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी किया है। जिसमें मंत्रालय ने देश के रिकवरी रेट के टॉप-15 राज्यों को शामिल किया है। छत्तीसगढ़ 78.3 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है।
हालाकि, छत्तीसगढ़ में 2 हजार 9 सौ 40 से भी ज्यादा मामले अबतक सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2 हजार 3 सौ से ज्यादा मरीजों स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कामकाज के बदौलत ही कोरोना के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को यह उपलब्धि हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ कोरोना की रिकवरी रेट के मामले में देश में 5वें नंबर पर अपना स्थान बना पाया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 15 राज्यों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है. पहले नंबर पर 82.3% रिकवरी रेट के साथ चंडीगढ़ और दूसरे नंबर पर 80.8% रिकवरी रेट पर मेघालय है. वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान और चौथे पर उत्तराखंड राज्य का नाम है. छत्तीसगढ़ से नीचे त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख का नाम है. उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में सबसे अंतिम स्थान पर है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिन सभी जिलों में कोरोना अस्पताल बनाने के निर्देश जारी किए थे. साथ ही कोरोना टेस्ट लैब भी अलग-अलग शहरों में बनाए जा रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनरपट से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को संतोषजनक बताते हुए कहा था कि, हमने केन्द्र से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा की थी. मरीजों की पुष्टि होने से पहले ही हमने पूरी तैयारियां की थी।